छपरा, दिसम्बर 11 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सारण के नव पदस्थापित डीएम वैभव श्रीवास्तव गुरूवार को पटना से छपरा योगदान करने जाने के दौरान सोनपुर पहुंचे। उन्होंने हरिहरनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा हरिहरनाथ का दर्शन एवं पूजा- अर्चना की। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री, आचार्य पवन शास्त्री, बमबम पांडेय, नंद कुमार बाबा ने विधि- विधान तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-का अनुष्ठान संपन्न कराया। मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला और कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र एवं बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार के अलावा मंदिर न्यास समिति के सदस्य और पुजारी सदानंद पांडेय, गजेन्द्र पांडेय, सुमंत पांडेय समेत अनेक गण- मान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...