छपरा, अक्टूबर 27 -- गड़खा, एक संवाददाता। सारण जिले के नरांव और गड़खा में स्थित सूर्य मंदिर सर्वसिद्धि प्रदान करने वाले हैं। दोनों मंदिर अपनी भव्यता व धार्मिक गरिमा से परिपूर्ण हैं और श्रद्धालु भक्तजनों की आस्था के दिव्य स्थल भी। ऐसी मान्यता है कि नरांव स्थित सूर्यमंदिर में आने वाले भक्तजनों की सभी कामनाएं पूरी होती हैं। व्रती नरांव सूर्य मंदिर के प्रति अटूट आस्था रखते हैं। आस्था के केंद्र इन सूर्य मंदिर परिसरों में छठ व्रत के दौरान सूर्योपासकों की भारी भीड़ जुटती है। नरांव सूर्य मंदिर की तो स्थानीय लोगों के बीच में मनोकामना पूर्ण करने वाले मंदिर के रूप में ख़ास पहचान है। नरांव मंदिर का ऐतिहासिक गौरव है पुराना नरांव सूर्य मंदिर का ऐतिहासिक गौरव काफी पुराना है। श्लोकदास मुंशी जी महाराज ने नरांव गांव में श्रीराम मंदिर और पोखरे का निर्माण कराया ...