छपरा, अप्रैल 28 -- अब नेशनल प्रमाणीकरण के लिए किया जायेगा आवेदन ग्रामीणों को घर के पास मिल रही है उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं छपरा, हमारे संवाददाता। सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को घर के पास ही उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की तस्वीर बदल रही है। जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण किया गया। जिले के मांझी प्रखंड के मटियार आयुष्...