छपरा, नवम्बर 3 -- गोविन्दचक और गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन तीन साल तक हर वर्ष 1.26 लाख की मदद से होगा केंद्रों का उन्नयन फोटो 13 गोविंद चक स्थित स्वास्थ्य केंद्र आरोग्य मंदिर को मिले पुरस्कार के बाद स्वास्थ्य कर्मी छपरा हमारे संवाददाता। जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोनपुर प्रखंड के गोविन्दचक व नगरा प्रखंड के गोपालपुर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त कर चुके हैं। गोविन्दचक आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 89.57 प्रतिशत और गोपालपुर केंद्र को 84.47 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि किसी एक केंद्र का प्रमाणीकरण सामूहिक जिम्मेदारी का परिणाम होता है।नीचे से ऊपर तक हर स्तर के स्वास्थ्यकर्मी का योगदान जरूरी होता है। वित्तीय संसाधनों ...