छपरा, जून 26 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर तैनाती को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार कुल 10 प्रखंडों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रभार सौंपा गया है। यह व्यवस्था अस्थायी रूप से की गई है ताकि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले प्रखंडों में योगदान कर कार्यभार ग्रहण का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को समर्पित करें।इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक...