छपरा, जनवरी 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) की प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत सारण जिले की छह पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे। ये चुनाव उन पैक्सों में होंगे, जो अधिक्रमित अथवा विघटित हैं, जिनकी अवधि समाप्त हो चुकी है या जिनके पद रिक्त पड़े हैं। सविरोध निर्वाचन की स्थिति में इन पैक्सों में मतदान 6 फरवरी 2026 (शुक्रवार) को कराया जाएगा।प्राधिकार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पैक्स चुनाव बिहार सहकारिता अधिनियम बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत संपन्न कराए जाएंगे। मतदाता सूची के लिए 30 नवंबर 2025 को कट-ऑफ तिथि निर्धारित की गई थी, जिसके आधार पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर 2025 को किया जा चुका है। इससे चुनाव...