आरा, मई 13 -- -भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा स्थित गंगा और सोन के भागड़ में हादसा -सोमवार की सुबह घर से निकले किशोर का शव मंगलवार की सुबह भागड़ से मिला आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा स्थित सोन नद के भागड़ में डूबने से सारण निवासी एक किशोर की मौत हो गई। सोमवार की सुबह घर से मवेशी चराने निकले किशोर का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। मृत किशोर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां निवासी लाल बाबू राय का 18 वर्षीय पुत्र लवकुश राय था। शव मिलने की सूचना पर बबुरा थाने की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृत लवकुश राय के चाचा बच्चा लाल यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह करीब दस बजे घर से मवेशी को लेकर चराने बंधु छपरा स्थित सोन भागड़ की ओर गया था। देर शाम तक वह घर नही...