सीवान, जून 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जसौली पंचायत भवन को अस्थाई थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि सोमवार को कमिश्नर राजीव रौशन ने पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव स्थित सभा स्थल, पार्किंग एरिया और हेलीपैड के लिए चिन्हित जगहों का जायजा लिया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बीच एसपी अमितेश कुमार द्वारा कमिश्नर को मैप के जरिए कार्यक्रम स्थल के रूप रेखा की जानकारी दी गई। इधर रविवार को सभा स्थल एवं पार्किंग एरिया के लेबलिंग का कार्य शुरू हो गया। जेसीबी और रोलर के सहारे जमीन की लेबलिंग की जा रही है। ताकि ससमय टेंट और कुर्सी लगाने का कार्य पूरा हो सके। वहीं बिजली कंपनी और विभाग के कर्मी सभा स्थल और हेलीपैड के दायरे में आने वाले खंभे और तारों को शिफ्ट करने की दिशा में पहल शुरू कर चुके हैं, और बिजली कंपनी के कर्मी न...