छपरा, जून 9 -- इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से पास करने पर होंगी लाभान्वित आवेदन जमा करने को अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में काउंटर खोला गया जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी छपरा, नगर प्रतिनिधि इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम स्थान से पास करने वाली जिले की कुल 1,346 मुस्लिम छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के तहत 15-15 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने वर्ष 2025 के लिए जिले को राशि उपलब्ध करा दी है। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। उक्त सूची के संबंध में संबंधित शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखकर छात्राओं के अभिभावकों का घोषणा प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्यालय ...