छपरा, अप्रैल 28 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के संवरी गांव के हरेंद्र सिंह की पुत्रवध्ूा सोनी कुमारी ने 25 से 28 अप्रैल तक नई दिल्ली में एशियन गेम्स में योगा में चैंपियन का खिताब अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। रविवार को रात दिल्ली में आयोजित समारोह में स्वर्ण पदक हासिल करने की सूचना मिलते ही गांव सहित देश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। एशियन गेम में एशिया के 21 देश के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया था। उनके पति अमित कुमार सिंह ने बताया कि सोनी कुमारी ने फस्र्ट रनर जापान की खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। रनर अप दूसरे स्थान पर मंगोलिया तथा तीसरे रनर नेपाल के खिलाड़ी रहे। मालूम हो कि पिछले साल आयोजित नेशनल गेम में सोनी कुमारी ने सबसे ज्यादा पांच मेडल अपने नाम किया था। सोनी कुमारी के स्वर्ण मेडल मिलने के...