छपरा, मई 3 -- छपरा, एक संवाददाता। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सारण के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष शेख नौशाद ने शनिवार को यह घोषणा की।शेख नौशाद ने कहा कि जिस तरह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने देश के दलितों, पिछड़ों,शोषितों और अल्पसंख्यकों की हक अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक मजबूती से लड़ी है। सारण जिला कमेटी का गठन किया गया। सारण जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज उर्फ गुड्डू खान,गोविंदा कुमार, जिला कमिटी गठन के बाद शेख नौशाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी कांशीराम सारण जिला के सभी सीटों पर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...