छपरा, अप्रैल 23 -- दाउदपुर(मांझी)। जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के खुटकढ़वां गांव निवासी राज किशोर ठाकुर की पोती तथा रामानंद ठाकुर व इंदुबाला देवी की पुत्री रिशा रानी ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव व जिले का नाम रौशन किया है। रिशा की सफलता पर उसके परिवार समेत पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। दो बहन व एक भाई में सबसे बड़ी रिशा रानी ने दिल्ली में ही अपने परिवार के साथ रहकर शिक्षा पूरी की है। पिता रामानंद ठाकुर दिल्ली में ही चार्टड एकाउंटेंट हैं। माँ इंदुबाला सफल गृहिणी हैं। छोटी बहन निशा रानी सीए फाइनल इयर में है। भाई रजत ठाकुर भी सीए कर रहा है। पिता रामानंद ठाकुर ने फोन पर बताया कि रिशा रानी ने परिवार के भरपूर सहयोग एवं अपने कठिन परिश्रम की बदौलत पहली कोशिश में ही सफलता हासिल की। रिशा के दादाजी गांव पर...