छपरा, जुलाई 10 -- 2025 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या 2,496,970 2025 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या 2,381,208 विश्वजनसंख्या दिवस आज छपरा, नगर प्रतिनिधि। दुनिया भर में हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनााया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1889 से लोगों में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी।जनसंख्या मानव संसाधन के तौर पर किसी भी देश के लिए उपयोगी हो सकती है लेकिन लगातार अनियंत्रित रूप से जनसंख्या में बढ़ोतरी उसी देश के लिए संकट का सबब भी बन सकती है। खेती के लिए घटती जमीन, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्याएं अनियंत्रित बढ़ती जनसंख्या की ही देन हैं। इस समस्या से निपटने के लिए परिवार नियोजन जैसे समाधान मौजूद हैं लेकिन लोगों में इसे लेकर जागरूकता का काफी अभाव है। इसी के लिए हर साल 11 जुल...