मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नागपुर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अहियापुर में सारण की युवती से एक साल पहले गैंगरेप की घटना हुई थी। पीड़िता ने एक साल के बाद घटना को लेकर बयान दर्ज कराया है। इसके आधार पर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस ने पीड़िता से मोबाइल पर संपर्क साधा है। पीड़िता के बयान का पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग करेगी। साथ ही घटनास्थल का सत्यापन किया जाएगा। पीड़िता ने एफआईआर में बताया था कि उसके साथ एक विवाह भवन के समीप घटना हुई थी। लेकिन, पीड़ित ने जो नाम बताया है उस नाम का फिलहाल अहियापुर में कोई विवाह भवन पुलिस को नहीं मिला है। एसडीपीओ टाउन टू ने बताया कि पीड़िता ने बीते नौ अप्रैल को सारण महिला थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। जीरो एफआईआर आने पर बीते 13 जून को अहियापुर थाने में केस किया गय...