पटना, अगस्त 11 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सारण (छपरा) जिले के भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी सारण समाहरणालय गेट के सामने सड़क किनारे से की गयी। निगरानी अधिकारियों के मुताबिक सोनपुर थाना के गोविंदचक निवासी हर्षवर्द्धन ने निगरानी थाने में शिकायत दर्ज करा आरोप लगाया था कि भू-अर्जन लिपिक द्वारा अधिग्रहित जमीन के सरकारी मुआवजे की राशि भुगतान के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो के सत्यापन में यह मामला सत्य पाया गया। इसके बाद निगरानी डीएसपी पवन कुमार दो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी, जिसमें आरोपी लिपिक आकाश मुकुंद रंगे हाथ घूस लेते पकड़े गये। लिपिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष न्यायालय में पेश किए जाने की...