छपरा, जून 14 -- खपररैलनुमा कक्ष होंगे पक्के, शिक्षा के साथ संरचना में भी सुधार की पहल संवेदक ने किया स्थल का मुआयना, निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना संरचनात्मक बदलाव में शिक्षा मंत्री , डीएम और डीईओ की भूमिका अहम फ़ोटो :22 बेहतर संरचना की ओर अग्रसर सारण एकेडमी। युवा लीड छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रमुख विद्यालयों में शुमार सारण एकेडमी का स्वरूप अब पूरी तरह बदलने वाला है। बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से यहां जी प्लस टू (भूतल सहित दो मंजिला) भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें कुल 18 कमरे होंगे। इस भवन के निर्माण पर 2.25 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, संवेदक ने स्थल का मुआयना कर लिया है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। शिलान्यास कार्यक...