विकासनगर, मई 5 -- पछुवादून में सारणा नदी में पुल के पास आवंटित खनन पट्टे को निरस्त करने की मांग सोमवार को लोगों ने जिलाधिकारी से की है। शंकरपुर-हुकूमतपुर की प्रधान और रामपुर कलां की प्रधान ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। शंकरपुर-हुकूमतपुर की प्रधान बेबी मौर्य ने बताया कि जिस जगह पर खनन पट्टा आवंटित किया गया है, उसके समीप राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान है, जिसमें हर दिन सैकड़ों मरीज उपचार के लिए आते हैं। इसके साथ ही ग्रामीण हाट बाजार भी संचालित होता है। बताया कि आवंटित पट्टे के समीप ही एक लॉ कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं। जबकि सेलाकुई नगर पंचायत के वार्ड दो की करीब दो सौ की आबादी भी निवास करती है। बस्ती और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, शिक्षण संस्थानों के समीप आवंटित इस खनन पट्टे से आम जनता के साथ ही पर्यावरण क...