पटना, अक्टूबर 3 -- सारण, दरभंगा और सहरसा में सहकारी बैंक का गठन होगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इन जिलों में सहकारी बैंक के गठन का निर्देश दिया है। शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में मंत्री ने वेजफेड, भंडार निगम और सहकारी बैंक लिमिटेड की समीक्षा की। उन्होंने तीनों संस्थाओं के प्रबंध निदेशकों को एक साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। समस्याओं पर संयुक्त रूप से विचार विमर्श कर निर्णय लेने को कहा। उन्होंने प्रखंडस्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में 1.14 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कोल्ड-स्टोरेज, गोदाम, ग्रेडिंग-सार्टिंग, प्लेटफार्म तथा बिक्री प्लेटफार्म के निर्माण के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। 107 समितियों में से 97 को राशि जारी कर दी गई है। मंत्री ने प्राथमिक समितियों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने क...