देवघर, सितम्बर 16 -- सारठ/पालोजोरी। पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह की अगुवाई में भाजपाईयों ने सारठ व पालोजोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में 16 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध सोमवार को प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासियों के साथ नाइंसाफी कर रही है। आदिवासियों की आवाज दबाने के लिए उभरते हुए नेता सूर्या हांसदा का फरर्जी एनकाउंटर करा दिया, ताकि मूलवासी, आदिवासी समेत झारखंड की आमजन की आवाज दबाई जा सके। भाजपा ने गत 11 सितंबर को पूरे प्रदेश ने जनहित के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मधुपुर के कजरा में सैनिक नीरज चौधरी के सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो जाने के कारण देवघर जिले में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। सोमवार को सारठ एवं पालोजोरी में जनहित के मुद्दों को लेक...