देवघर, मई 16 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं और कोलियरी की जमीनी हालात को लेकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में कोलियरी प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी समेत सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में कुल 19 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया में भारी अपारदर्शिता है। आठ वर्षों की सेवा पूरी करने के बावजूद कई कर्मचारियों को एसएलपी (सेलेक्शन लिस्ट प्रोसेस) से वंचित रखा गया है। कुछ को एसएलपी मिलने के बाद भी फिटमेंट प्रक्रिया में भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही विधायक ने आरोप लगाया कि संवेदनशील ...