देवघर, मई 5 -- सारठ। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को सारठ मधुपुर मुख्य सड़क एनएच 114 ए से बस्की गांव तक होने वाले सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। बताया गया कि 2.2 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.96 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान का प्रयास करते हुए जनता द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो गांव सड़क पुल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं उसके बारे में लोगों से जानकारी लेते हुए बारी-बारी से संबंधित समस्याओं का निबटारा किया जा रहा है। उन्होंने बढ़ती हुई गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पेयजल समस्या का त्वरित समाधान करने की बात कही। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके...