देवघर, मई 13 -- सारठ,प्रतिनिधि। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद आई तेज हवा व आंधी ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान तेज हवा से कई पेड़ उखड़कर गिर गए। वहीं कुंडारो गांव स्थित घरों के आसपास कई पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि वह पेड़ लोगों के घरों पर नहीं गिरी नहीं तो दुर्घटना हो सकती थी। वहीं सोमवार दोपहर बाद आई इसआंधी से प्रखंड क्षेत्र में लगभग 40 से 50 बिजली का पोल व तार टूटकर गिर गया। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूर्णतः बन्द हो गया। बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि तेज हवा में बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है। दर्जनों बिजली का पोल व तार टूटकर गिर गया है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बन्द है। उसे दुरुस्त करने में एक दो दिनों का समय लगेगा। वहीं तेज हवा व बारिश के कारण खेतों में लगे सब्जी व अन्य फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। सब्जियों ...