देवघर, अप्रैल 21 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाने की पुलिस ने रविवार को साइबर क्राइम के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया है। इस बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर पथरडा ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव से तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी शक्ति दास , बीट्टू दास , मुकेश दास बताया जा रहा है। पुलिस सभी को थाना लाकर जांच पड़ताल व पूछताछ कर रही है। इस बाबत पुलिस द्वारा कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...