देवघर, अगस्त 17 -- सारठ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ मुख्य चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के बगल में 40 फिट ऊंचे ध्वजसतम्भ पर 12.5 मीटर तिरंगा फहराया। बताया गया की इस ध्वज स्तम्भ का निर्माण जल संसाधन विभाग झरखंड सरकार द्वारा सिकटिया मेगा लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के तहत किया गया है। यह तिरंगा स्थाई रूप से सारठ चौक पर लहराता रहेगा। इस बाबत विधायक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि व सम्मान के रूप में यह ध्वज स्तम्भ स्थापित किया गया है। यह ध्वज हमेशा अमर शहीदों को याद दिलाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...