देवघर, मई 6 -- सारठ। प्रखंड की मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत ओझाडीह गांव में सूर्याहु डाली पर्व का समापन सोमवार को भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना और अर्घ्य के साथ हो गया। शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए महापर्व में परवेता व सहयोगी शनिवार से लगातार 36 घंटे निर्जला व्रत में रहकर तीन दिनों तक भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करते हैं। उसमें शनिवार शाम भगवान को भोग लगाने के बाद हजारों श्रद्धलुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। रविवार को पूरे दिन निर्जला व्रत के साथ शाम को गांव स्थित नदी घाट में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। उसके पश्चात सोमवार सुबह विधिवत विधान से पूजा-अर्चना के साथ अर्घ्य अर्पित कर भगवान को विभिन्न प्रकार के फलों व पकवानों से भरा डाली चढ़ाया गया। पूजा के उपरांत महाप्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी...