देवघर, जून 6 -- सारठ,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में कला संकाय का परीक्षाफल गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसमें प्रखंड के राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू स्कूल बामनगामा के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.40प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की। जिसमें टॉप टेन में छत्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा। विद्यालय की शालिनी कुमारी ने 432 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं प्रिंसि कुमारी व खुशी कुमारी ने 429 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।जबकि रिम्पी कुमारी ने 421अंक, ज्योति कुमारी ने 420अंक, पुष्पा कुमारी ने 419 अंक लाकर क्रमशः तृतीय , चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने पर बच्चों एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल ब...