देवघर, जून 3 -- सारठ प्रतिनिधि बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग कर्मियों, पीडीएस डीलरों व मुखिया के साथ तीन माह का अग्रिम अनाज वितरण करने के संबंध में बैठक की। उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार जून महीने के साथ जुलाई व अगस्त महीने के अग्रिम राशन वितरण करने का निर्देश दिया। साथ ही गोदाम में उपलब्ध अनाज को ससमय पीडीएस दुकानों में पहुंचाने व ससमय कार्ड धारकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि 1 से 15 जून तक जून व जुलाई माह की खाद्यान आपूर्ति की जाएगी। वहीं 16 से 30 जून तक अगस्त माह का खाद्यान सुरक्षित रूप से पीडीएस दुकानों में उपलब्ध कराया जाएगा। लाभुकों का तीन बार अलग-अलग बायोमेट्रिक लेते हुए पर्ची उपलब्ध करा अलग अलग समय में राशन उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने लाभुकों को सही माप देते हु...