देवघर, दिसम्बर 7 -- सारठ, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत पथरड्डा निवासी स्वतंत्रता सेनानी काली चरण तिवारी की पहली पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गई। इस दौरान उनके परिजनों समेत क्षेत्र के लोगों ने उनके निजी आवास पहुंच कर उनके तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने बताया की 6 दिसंबर 2024 को 102 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1942 में उन्होंने आंदोलनकारियों के साथ मिलकर सारठ थाना को जलाया था। वहीं आजादी के 4 वर्ष पूर्व 9 अगस्त 1943 को काली चरण तिवारी ने मधुपुर थाने में तिरंगा झंडा फहराया था। जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और एक साल तक भागलपुर के जेल में वे बंद रहे थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुमुल्य योगदान देने के लिए देश के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्ज...