देवघर, फरवरी 24 -- सारठ,प्रतिनिधि। शनिवार व रविवार को सारठ पुलिस ने थाना क्षेत्र से सात साइबर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया। जिसमें पांच आरोपियों को साइबर थाना देवघर भेज दिया गया है। जबकि दो साइबर आरोपियों से जांच व पूछताछ की जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चरगमारा गांव से मुन्ना दास, ललन दास व डब्लू दास, जबकि ओपी क्षेत्र के नवादा, पंसारी व डुमरिया गांव से एक-एक युवक व सुगजोरा एवं पिंडारी गांव से साइबर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में डुमरिया गांव निवासी श्यामसुंदर दास का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। श्यामसुंदर दास साइबर क्राइम के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है। साथ ही मधुपुर से एक युवती का अपहरण कर छेड़खानी के आरोप में भी जेल जाने की बात ...