देवघर, जून 11 -- सारठ प्रतिनिधि साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने झड़प की है। घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पथरड्डा ओपी व पथरोल थाना पुलिस साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव गई थी। उसी दौरान पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी भागने लगे। उसके बाद पुलिस आरोपियों को खदेड़ने के क्रम में गंगटी गांव पहुंची। वहां नदी किनारे खड़े एक युवक को पुलिस ने पकड़कर मारपीट करने लगा। उसी स्थान पर नदी में स्नान कर रही कुछ महिलाओं ने विरोध करते हुए हो- हल्ला शुरू कर दिया। हो-हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा युवक की गिरफ्तारी का विरोध किया जाने लगा। उसी क्रम में पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ भी मारपीट करने की बात कही जा रही है। पकड़ा गया युवक...