देवघर, जून 1 -- सारठ प्रतिनिधि अंचल क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव जारी है। जबकि झारखंड सरकार खनन विभाग द्वारा प्रखंड के कुकराहा पंचायत के तलझारी घाट को ग्रेड वन बालू उठाव के लिए चयनित किया गया है। वहां से 100 रुपए चलाना पर बालू उठाव करने का आदेश दिया गया है। साथ ही रानीगंज ग्रेट टू घाट से ऑनलाइन बुकिंग कर चालान पर बालू उठाव किया जा सकता है। बावजूद बालू माफियाओं द्वारा अंचल के सारठ परसबोनी के निकट अवस्थित अजय नदी पर बने पुल के निकट स दिनदहाड़े बालू का उठाव किया जा रहा है। इसके अलावे अजय नदी के बेलाबाद, दमाकुंडी, पतरो नदी के बरमरिया, गंगटी, डुमरिया, नवादा, सरपत्ता समेत अन्य नदी घाटों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दिन-रात अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। इससे बालू माफियाओं की चांदी हो रही पर स्थानीय ग्रामीणों को महंगे दाम पर बाल...