देवघर, अक्टूबर 6 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने जनसमस्याओं का समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस बाबत उन्होंने कहा कि विधानसभा के तीनों प्रखंडो में सप्ताह के अलग-अलग दिन मौजूद रहकर जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए विधायक के आवास व कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिए समय सारणी निर्धारित कर लिया गया है। इसके तहत सारठ प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, बिजली विभाग के सहायक व कनीय अभियंता, चिकित्सा पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी, जनवितरण प्रणाली के अधिकारी, सम्बंधित क्षेत्र के बैंक शाखा प्रबंधक, जेएसएलपीएस के कर्मी समेत पार्ट...