देवघर, जनवरी 14 -- सारठ प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अजय व पतरो नदी के संगम पर मकर संक्रांति पर संतालपरगना के प्रसिद्ध दोमुहान मेला की तैयारी जोरों पर है। मकर संक्रांति पर सारठ प्रखंड अंतर्गत अजय, पतरो व जयंती नदी के संगम तट पर 15 जनवरी को लगने वाले दोमुहान मेले में हजारों की सख्यां में ग्रामीणों की भीड़ जुटती है। जहां अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं व दर्शानार्थी संगम स्नान कर संगम तट पर अवस्थित भगवान शिव व माता पार्वती, भगवान भैरव व भगवान बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं। उसके बाद मेले का आनंद उठाते हैं। मेले में ग्रामीण परिवेश की झलक स्पष्ट रूप से दिखायी पड़ती है। मेले में रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सभी वस्तुओं की खरीद-बिक्री के लिए बड़ी संख्या में दुकानें लगाई जाती हैं। सभी संप्रदाय के बच्चे, बूढ़े, औरतें व लोगों की उपस्थिति और ...