देवघर, अप्रैल 7 -- सारठ,प्रतिनिधि। रामनवमी के दौरान रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में महावीर बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई। पूजा के उपरांत सारठ, सिमरामोड, आराजोरी , गोपीबान्ध समेत आसपास के कई गांवों में जय श्रीराम के नारों के साथ शोभायात्रा व जुलूस निकाला गया। जिसमें सारठ स्थित महावीर अखाड़ा का जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा। जहां पर पुराना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से काफी संख्या में विशाल जनसमुदाय के साथ जुलूस निकलकर पुराना बाजार बाउरी टोला, नापित मोहल्ला होते हुए सारठ मुस्लिम मोहल्ला से होते हुए सारठ थाना व मुख्य चौक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में शामिल होने विधायक उदय शंकर सिंह भी पहुंचे। अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सीता राम साह ने विधायक समेत अन्य गणमान्य लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी परंपरा के अनुसार भगवा पगड़ी एवं पट्टा पहनाकर...