देवघर, जनवरी 15 -- सारठ प्रतिनिधि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर सारठ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सारठ स्थित दुखिया बाबा शिव-पार्वती मंदिर में दर्शन और जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं को अहले सबेरे से उत्साहित देखा गया। सुबह होते ही ग्रामीणों का हुजूम स्नान करने के लिए अजय एवं पतरो नदी के संगम तट के साथ उक्त दोनों नदी के विभिन्न घाटों में भी देखा गया। स्नान के दौरान बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला सबों में नई ऊर्जा का संचार दिख रहा था। सभी लोग हर-हर महादेव के जयघोष में तल्लीन दिखे। वहीं देहाती परंपराओं के अनुसार बच्चों का झुंड नदी, जोरिया के विभिन्न घाटों पर एक जगह नहा-धोकर जमा हुए और बिचाली सहित अन्य लकड़ियां जला उसमें तिल डालकर शरीर सेंका। उसके बाद एक जगह ...