देवघर, मई 25 -- सारठ,प्रतिनिधि। शनिवार को बीडीओ चन्दन कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी पंचायत सचिव को दो दिनों के अंदर पीएम आवास के प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का चयन कर आवास कि स्वीकृति दिलाते हुए प्रखंड कार्यालय में अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया। वहीं ग्राम सभा के माध्यम से अयोग्य लाभुकों कि सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को स्वीकृत पीएम आवास, अबुवा आवास का मास्टर रोल तैयार कर मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बिरसा हरित ग्राम योजना पर फोकस करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने व स्वीकृत योजनाओं क...