देवघर, दिसम्बर 28 -- सारठ अंचल के पथरड्डा नवादा व बोचबान्ध बसहाटांड पंचायत के बीच स्थित लगभग 220 एकड़ क्षेत्र में फैला पथरड्डा पहाड़ क्षेत्र के प्रमुख पिकिनिक स्थलों में से एक है। इस पहाड़ पर सालों भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। खास कर वर्ष के अंतिम व शुरुआती महीनों में आसपास के क्षेत्रों समेत दूरदराज से लोग काफी संख्या में अपने परिवार व दोस्तों के साथ यहां पिकिनिक मनाने आते हैं। नदी व तीन और जंगलों, खेतों, तालाबों से घिरे होने व पहाड़ स्थित झरना समेत इसकी प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पथरड्डा पहाड़ के तलहटी पर पर फैला जंगल अपनी हरी- भरी प्राकृतिक सौंदर्यता से पर्यावरण की रक्षा कर रहा है। सात से आठ किलो वर्ग मीटर में फैला यह जंगल बायोडायवर्सिटी का बेशकीमती खजाना बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां जीव जंतुओ...