देवघर, नवम्बर 4 -- सारठ। संपूर्ण समस्या निराकरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों एवं झामुमो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विधायक द्वारा शुरू किए गए संपूर्ण समस्या निराकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के गैर मौजूदगी में मौके पर पहुंचे लोगों ने बीडीओ, सीओ व विधायक प्रतिनिधि के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिसके बाद बीडीओ ने संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों से समस्या समाधान में आने वाली विसंगतियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान लोगों ने भूमि विवाद, मनरेगा, आवास, बिजली व...