देवघर, सितम्बर 22 -- सारठ,प्रतिनिधि। रविवार को सारठ थाना परिसर में सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीओ ने पूजा पंडालों व मंदिरों के संचालकों को पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे में बताया। उन्होंने सभी लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने व किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। उन्होंने आयोजन समिति या पूजा आयोजकों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही समिति द्वारा देख रेख के लिए कम से कम पांच लोगों को बतौर वोलेंटियर प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। इसके अलावे डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही। वहीं ए...