देवघर, दिसम्बर 9 -- देवघर। एसपी सौरभ के निर्देशानुसार जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के पास से मिले मोबाइल, सिमकार्ड की जांच के बाद साइबर क्राइम का लिंक व सबूत मिलने के बाद कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश के बाद मंगलवार शाम को जेल भेज दिया गया। छापेमारी सारठ थानांतर्गत पुरनी करहैया स्थित जंगल में की गयी। जानकारी के अनुसार सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में बैठ कर कुछ युवक फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बन आमलोगों को ठग रहे हैं। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमारी कर चार युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना के दरपा गांव निवासी 26 वर्षीय रोहित ठाकुर, पि...