देवघर, नवम्बर 2 -- सारठ,प्रतिनिधि। अंचल अंतर्गत फुलचुवां पंचायत के पिपरासोल गांव स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसे लेकर रविवार को मंदिर परिसर में कामदेव राव की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। जिसमें मंदिर से संबंधित डेढ़ दर्जन गांवों के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं शिखर निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिपरासोल सार्वजनिक दुर्गा मंदिर आस्था का केंद्र है। मंदिर की स्थापना 1978 में की गई है। पिछले 45 वर्षों से मंदिर में वार्षिक पूजा के साथ सालों भर पूजा पाठ अनवरत चलता रहता है। दुर्गा पूजा के अवसर पर इस दुर्गा मंदिर में समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है। 10 दिन तक विधि व...