देवघर, फरवरी 8 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के गोपीबांध अवस्थित पावर सब स्टेशन व निर्माणाधीन पावरग्रिड में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसी बीच पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। उसके बाद विभागीय अधिकारियों ने सारठ थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी। लगभग एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। अग्निशमन गाड़ी पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोगों व बिजली विभाग के कर्मियों ने पावर सबस्टेशन में लगी आग कड़ी मशक्कत कर आग बढ़ने से रोकने में जुटे रहे। बताया गया कि सब स्टेशन में लगी आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताते चलें कि निर्माणाधीन पावर ग्रिड में पूर्व में भी आग लग चुकी है, जिसमें करोड़ों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जलने की बात विभागीय अधिकारियों द्वारा कही...