देवघर, अक्टूबर 25 -- सारठ प्रतिनिधि नहाय-खाय व कद्दू-भात के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार से शुरू होगा। छठ पूजा को लेकर चारों ओर माहौल भक्तिमय हो गया है। कद्दू भात का भोग लगाकर छठ व्रतियों द्वारा ग्रहण करते हुए उपासना के महापर्व की शुरुआत होगी। छठ पूजा को लेकर सारठ समेत आसपास के गांवों में तैयारियां जोरशोर से चल रही है। शुक्रवार को सारठ के खरवा जोरिया स्थित प्रमुख छठ घाट की साफ-सफाई की गई। उसमें छठ पूजा समिति सदस्य चिंटू साह, टिंकू राउत, राजेश राजहंस व बिमल शर्मा, रिंकू गुप्ता समेत समिति सदस्यों ने मिलकर जेसीबी द्वारा छठ की डाली जाने वाले रास्तों से लेकर छठ घाट की सफाई की। समिति सदस्यों ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, इसमें सभी को मिलकर साफ व स्वच्छ वातावरण में छठ पर्व मनाना चाहिए। छठ पूजा पवित्रता का प्रतीक है इसलिए ...