देवघर, अगस्त 28 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से विघ्न हर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। जागृति मंच पूजा पंडाल में पंडित राजेश राजहंस ने मुख्य यजमान व युवा शक्ति में पंडित कार्तिक राजहंस द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना कराई गई। पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करने पहुंचे। सारठ के अलावे बस्की गांव में स्थित गणेश मंदिर, खैरा, बामनगामा, बिरमाटी, रानीगंज, जोगियाटीकुर समेत अन्य गांवों में भी धूमधाम से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। वहीं पूजा के उपरांत सभी पूजा पंडालों में आए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। बताया गया कि पूजा के दौरान संध्या आरती के साथ रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। उसमें देवघर समेत आसपास के...