देवघर, फरवरी 8 -- सारठ प्रतिनिधि दो वर्षों बाद भी सड़क दुर्घटना में मृत चुटर मांझी का मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बनने पर शुक्रवार को परिजनों में गांव बचाओ समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया। इस बाबत समिति अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व 2 जनवरी 2023 को सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर डिग्रीटांड़ के समीप सड़क दुर्घटना में चुटर मांझी की मौत हो गई थी। घटनास्थल सारठ अंचल के सबेजोर पंचायत अंतर्गत पड़ता है। सबेजोर पंचायत के पंस को मृत्यु प्रमाण-पत्र का आवेदन दिया गया। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी पंस द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, जिस कारण मृतक के आश्रितों को आजतक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिजनों ने सबेजोर पंचायत सचिव पर प्रमाण-पत्र के बदले पैसे नहीं देने के कारण प्रमाण-पत्र नहीं देने का आरोप लगाया। धरना-प्रदर्शन ...