देवघर, अगस्त 6 -- सारठ,प्रतिनिधि। झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन को लेकर मंगलवार शाम को सारठ स्थित झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह के कार्यालय में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों झामुमो समर्थकों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं लोगों ने उनके निधन को झारखंड की अपूरणीय क्षति बताया। मुखिया मंटु राय ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने से लेकर आदिवासियों के अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। कहा कि झारखंड की राजनीति में उनका नाम सदैव अमर रहेगा। हम सभी गुरुजी के विचारों को अपना कर समाज में दबे कुचले पिछड़े लोगों का आव...