देवघर, अक्टूबर 10 -- सारठ प्रतीनिधि थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते छह माह पूर्व गायब नाबालिग लड़की का कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। परिजन अनहोनी की चिंता में हैं। गायब नाबालिग के परिजन थाने का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। बताते चलें कि मार्च महीने में थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीया नाबालिग गायब हो गई थी। रिजनों ने लोधरा गांव निवासी संतोष राणा पिता - साधु राणा पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मामले को लेकर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या- 33/2025 दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। पुलिस ने खागा थाना क्षेत्र के बगदहा गांव निवासी आरोपी युवक के नाना को आरोपी को छुपाकर रखने के आरोप में पूछताछ की थी। पुलिस की कार्रवाई के उपरांत आरोपी युवक के नाना की मौत हो गई थ...