देवघर, जून 11 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी सारठ के निर्देश पर प्रखंड समन्वयक मोहन महरा ने मुखिया सागर मंडल के साथ मंगलवार को प्रखंड के कैराबांक पंचायत के आरई, डाला, मुंडा केराबांक ऊपरबांधी सहित कई गांव में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जन-मन आवास, अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवास निर्माण की राशि के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों को यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि निर्माण की अगली क़िस्त का भुगतान किया जा सके। वहीं मनरेगा मजदूरी भुगतान विलंब करने वाले रोजगार सेवक को समय पर मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही ग्राम ऊपरबांधी में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के लाभुकों के साथ बैठक भी कर समय पर निर्माण करने आवास का ढलाई प्लास्टर व रंग-रोगन की प्रक्रिया ...