देवघर, फरवरी 7 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुवासोल पंचायत अंतर्गत कुरुमटांड़ गांव निवासी 21 वर्षीय जियालाल मुर्मू की मौत संदिग्ध परिस्थिति में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में हो गई। इस बाबत मृतक के परिजनों ने सारठ थाने की पुलिस को लिखित शिकायत देकर राजस्थान पुलिस को मृतक के परिजनों को शव सुपुर्द कराने का अनुरोध किया है। बताया गया कि कुछ महीने पूर्व मजदूरी करने राजस्थान के भीलवाड़ा गया था। वहां पर बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। उसके बाद मृतक के साथ काम करने गए अन्य मजदूरों ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। गुरुवार को मृतक के भाई बेटका मुर्मू ने थाना पहुंचकर पुलिस को शव लाने में कानूनी सहयोग की गुहार लगाई। सारठ पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया कर राजस्थान पुलिस को नामित व्यक्तियों के हाथ शव सुपुर्द करने ...