देवघर, नवम्बर 2 -- सारठ,प्रतिनिधि। विगत 29 अक्टूबर को हुए मोंथा चक्रवाती तुफान का असर पांचवे दिन रविवार को भी जारी रहा। प्रखंड क्षेत्र में बुंदा बूंदी के साथ दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से किसानों की चिंता बढ़ते जा रही है। किसानों ने कहा कि पके हुए धान व कटाई कर चुके धान के अधिकांश खेतों में पानी जमा हो गया है। जिससे धान की बालियों में अंकुर निकल रहा है। वहीं धूप नहीं निकलने से कटे हुए धान को भी खेतों से नहीं ला पा रहे हैं। सरकार द्वारा सिर्फ फसल बीमा करने वाले किसानों को ही मुवावजा देने की घोषणा की गई है। जबकि इस वर्ष वर्षा अधिक होने के कारण सभी किसानों ने अपने-अपने खेतों में धान का फसल लगाया है। अच्छी खेती होने के आसार पर कई किसानों ने बीमा नहीं कराया। इधर विभागीय निर्देशानुसार प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर द्वारा प्रखंड क्ष...